हरियाणा के फरीदाबाद के एक होटल में महिला शूटर के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता भिवानी की रहने वाली है, जो अपनी सहेली के साथ फरीदाबाद में शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई थी। प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद दोनों घर जाने के लिए चलने लगी। इसी दौरान उसकी सहेली ने अपने एक जानकार से संपर्क किया, ताकि वह उन्हें मेट्रो स्टेशन तक छोड़ सके। आरोप है कि सहेली के जानकार ने रात ज्यादा होने का बहाना बनाते हुए फरीदाबाद में ही रुकने की बात की और दोनों महिला खिलाड़ियों को एक होटल में ले गया। इसी दौरान सहेली के जानकार का साथी भी वहां पहुंच गया, जिसने पूरे प्लान के तहत महिला खिलाड़ी के साथ रेप किया। रेप के वक्त पीड़िता की सहेली अपनी जानकार के साथ होटल से बाहर घूमने की बात कहकर निकल गई थी। दोनों के लौटने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी सहेली और दोनों युवकों को कमरे में बंद किया और स्वयं बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता की सहेली और उसके दोनों जानकार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। होटल स्टाफ से भी जानकारी जुटाई जा रही है। सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला… तीनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है तीनों आरोपियों को आज (18 दिसंबर को) कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। ————— ये खबर भी पढ़ें…. लिवइन को महिला आयोग की चेयरपर्सन ने बताया जहरीला लड्डू:रेनू भाटियां बोलीं-लड़की की मर्जी के बिना कोई होटल में नहीं ले जा सकता हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया गुरुवार को यमुनानगर दौरे पर पहुंचीं। जिला प्रशासन कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान लिव इन रिलेशनशिप पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने इसे “जहरीला लड्डू” बताया है। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम और लिवइन रिलेशनशिप जैसे ट्रेंड्स का असर आज नहीं तो कल जरूर पड़ता है। उन्होंने बेटियों और बेटों से अपील की कि लिव इन से बचें और अगर करें तो सोच-समझकर। (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा की महिला शूटर से होटल में रेप:बोली- सहेली ने पहचान वाले युवक को बुलाया; भिवानी से फरीदाबाद खेलने आई थी


