फाजिल्का का जवान शिलांग में शहीद:जनवरी में होनी थी शादी, एक दिन पहले बहन से की थी आखिरी वीडियो कॉल

फाजिल्का का जवान शिलांग में शहीद:जनवरी में होनी थी शादी, एक दिन पहले बहन से की थी आखिरी वीडियो कॉल

फाजिल्का जिले के भारत–पाक सीमा से सटे गांव झुग्गे गुलाब सिंह का रहने वाला बीएसएफ जवान रजिंदर सिंह शिलांग, मेघालय में गोली लगने से शहीद हो गया है। शहादत की खबर मिलते ही गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव झुग्गे गुलाब सिंह लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रजिंदर सिंह (30) दो साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में बीएसएफ की 193 बटालियन में शिलांग, मेघालय में तैनात थे। जब रजिंदर सिंह भर्ती होकर घर आए थे, तब गांव में बैंड-बाजे के साथ उसका जोरदार स्वागत किया गया था और उसके गले में नोटों के हार डाले गए थे। जनवरी में शादी थी, बहन से आखिरी बार बात हुई परिवार के अनुसार, रजिंदर सिंह की शादी जनवरी 2026 में तय थी। घर में माता-पिता, भाई और बहन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। हाल ही में एक दिन पहले रजिंदर सिंह ने अपनी बहन से वीडियो कॉल पर बात की थी। उस समय उसकी बहन बाजार में शादी की तैयारियों को लेकर खरीदारी कर रही थी। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह बातचीत उसकी आखिरी कॉल साबित होगी। अगले ही दिन परिवार को सूचना मिली कि रजिंदर सिंह शहीद हो गया है। इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। माता-पिता, भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल शहादत के कारणों को लेकर परिवार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उनको सिर्फ इतना बताया गया है कि गुलाब सिंह को गोली लगी है। कल गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर परिजनों के मुताबिक, कल शहीद रजिंदर सिंह का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव झुग्गे गुलाब सिंह, फाजिल्का लाया जाएगा, जहां पूरे सरकारी सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा और गांववासी उसे अंतिम विदाई देंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *