मुरैना । चिन्नौनी थाना क्षेत्र में चंबल नहर किनारे मिले युवक के शव को लेकर मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है। मंगलवार को परिजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह डाबर से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच कराने मांग की। मृतक के पिता ओपी सिंह ने बताया 17 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी उनके पुत्र का शव बर्रेंड-पुरोहितपुरा मार्ग के बीच चंबल नहर किनारे मिला है और मामला एक्सीडेंट का है। लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे का शव नहर में पड़ा मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र की हत्या की है और सबूत मिटाने शव को नहर में फेंका गया। एएसपी सुरेन्द्रपाल सिंह ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


