सरकार के 2 साल पूरे होने पर किसानों का सम्मेलन:बांसवाड़ा शहर के रंगमंच पर नागौर से हुआ लाइव प्रसारण, मिली अनुदान राशि

सरकार के 2 साल पूरे होने पर किसानों का सम्मेलन:बांसवाड़ा शहर के रंगमंच पर नागौर से हुआ लाइव प्रसारण, मिली अनुदान राशि

राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार को नागौर के मेड़ता सिटी में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन ‘उन्नत खेती समृद्ध किसान’ का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर बांसवाड़ा के रंगमंच परिसर कुशलबाग में किया गया, जहां बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने आधुनिक खेती और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का संकल्प लिया। ​मेड़ता में आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सरकार ने इस मौके पर प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए खजाना खोल दिया। सम्मेलन के दौरान राज्यभर के 5 लाख किसानों के खातों में 700 करोड़ रुपए की अनुदान राशि ट्रांसफर की गई। साथ ही 5 लाख पशुपालकों को 150 करोड़ रुपए का अनुदान और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18,500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया। ​संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दलीप सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, उन्नत बीज और आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी दी गई। रंगमंच पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किसानों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और खेती को आधुनिक व वैज्ञानिक दिशा में ले जाना है। सम्मेलन के दौरान सरकार ने कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति का विमोचन भी किया और मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत राशि का वितरण किया गया। ​मेड़ता के मुख्य आयोजन स्थल पर कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता और पशुपालन विभाग की ओर से विशेष प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका विवरण प्रसारण के दौरान किसानों को दिया गया। विशेषज्ञों ने किसानों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि कैसे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। इस दौरान कई नई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *