ललितपुर के ग्राम जिजयवन में एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। 59 वर्षीय परशु अहिरवार सोमवार शाम खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी यह घटना हुई। मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परशु अहिरवार मगरपुर मोहल्ले के निवासी थे। शाम को ठंड लगने के कारण वे खेत में स्थित 55 फीट गहरे सूखे कुएं के किनारे लगी सूखी लकड़ी तोड़ने लगे। इसी दौरान वे अचानक कुएं में गिर गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह चारपाई कुएं में डालकर परशु अहिरवार को बाहर निकाला। घायल किसान को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां लगभग आधे घंटे तक उनका इलाज चला। हालांकि, हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र नंदराम ने बताया कि उनके पिता दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे और खेती-किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक ने भी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की पुष्टि की।


