बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ लगी थी, जिस समय सेल्फी लेने पहुंचे एक फैन ने एक्टर के कंधे पर हाथ रख दिया, जिससे एक्टर नाराज हो गए। मुंबई एयरपोर्ट से अक्षय का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय बैग टांगे हुए एयरपोर्ट में एंटर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिस समय कई फैंस उन्हें घेरे खड़े थे। इस दौरान फोटो लेते हुए एक शख्स एक्टर के कंधे पर हाथ रख देता। अक्षय तुरंत पलटकर उस शख्स से गुस्से में कुछ कहते हैं, जिसके बाद वो शख्स तुरंत हाथ हटा लेता है। इसके बाद अक्षय कुछ फैंस को पोज देने के बाद वहां से रवाना हो गए। अक्षय नेवी ब्लू शर्ट में काला चश्मा लगाए एयरपोर्ट पहुंचे थे। अक्षय कुमार के साथ उनकी बेटी नितारा भी साथ पहुंची थीं। नितारा ने ब्लू टी-शर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर पेयर किया था। अक्षय कुमार के पास हैं कई बड़ी फिल्में हाल ही में अक्षय कुमार जॉली एलएलबी की तीसरी फ्रैंचाइजी फिल्म जॉली एलएलबी-3 में अरशद वारसी के साथ नजर आए हैं। जल्द ही उनकी फिल्म भूत बंगला रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ परेश रावल, वामिका गब्बी, शरमन जोशी, जावेद जाफरी अहम किरदारों में दिखेंगे। इसके अलावा वो हैवान, हेरा फेरी 3 और वेलकम टू द जंगल में भी नजर आने वाले हैं।
फैन ने अक्षय कुमार के कंधे पर रखा हाथ:भड़के एक्टर ने लगाई फटकार, एयरपोर्ट पर सेल्फी क्लिक करने के लिए लगी थी भीड़


