आज जॉब एजुकेशन बुलेटिन की टॉप स्टोरी में बात एमपी के निमाड़ में 20 सालों से चल रहे फर्जी सरकारी स्कूल की। करेंट अफेयर्स में फाइटर एस्केप सिस्टम के सफल परीक्षण समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में बात SBI में 996 वैकेंसी समेत अन्य नौकरियों की। टॉप स्टोरी 1. एमपी के निमाड़ में 20 साल से चल रहा फर्जी सरकारी स्कूल ये घटना निमाड़ के नैगुवां ग्राम के शास्त्री हायर सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल की है। सरकार की पॉलिसी के मुताबिक स्कूल को 2017 में गवर्नमेंट बॉडी के अधीन किया गया था। लेकिन ये स्कूल कागजों पर खुद को सरकारी बताकर पिछले 20 सालों से सरकार से सैलरी ले रहा है और प्रमोशन का फायदा भी उठा रहा है। दरअसल मामला तब खुला जब स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर की मौत हो गई और परिवार वाले उसके बदले में नौकरी क्लेम करने गए। तब उन्हें पता चला कि वो सरकारी टीचर ही नहीं थे। अब स्कूल पर 15 करोड़ रुपए की रिकवरी का आदेश जारी किया गया है। 2. नर्सरी एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 2026-27 एकेडमिक सेशन के नर्सरी, केजी और क्लास 1 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पेरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर कल 4 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। ये रजिस्ट्रेशन 22 दिसंबर तक जारी रहेंगे।
एडमिशन पॉइंट सिस्टम नर्सरी एडमिशन के लिए 100 पॉइंट सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग क्राइटेरिया के मुताबिक पॉइंट्स दिए जाते हैं। घर से स्कूल की कम दूरी के ज्यादा मार्क्स दिए जाते हैं…
करेंट अफेयर्स 1. फाइटर एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण 2. इंग्लैंड के पूर्व बैटर रॉबिन स्मिथ का निधन 3. भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू 4. भारत और रूस के बीच सैन्य समझौते को मंजूरी
टॉप जॉब्स 1. DRDO में भर्ती रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से CEPTAM 11 भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. SBI में स्पेशलिस्ट की भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार recruitment.sbi.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है, जिसे 4 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2025 तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन शुरू झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 13- 14 जनवरी तक खुली रहेगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक
MP में 20 साल से चल रहा फर्जी सरकारी स्कूल:दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के रजिस्ट्रेशन कल से; SBI-DRDO समेत सरकारी विभागों में 5 हजार भर्तियां


