उन्नाव में असोहा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात एक शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात असोहा थाना क्षेत्र के भल्लाफार्म–कालूखेड़ा मार्ग पर स्थित जंगलीखेड़ा नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान शेरा उर्फ गोलू (26) पुत्र पन्नालाल निवासी रउकरना, थाना माखी, जनपद उन्नाव (वर्तमान पता औद्योगिक क्षेत्र, थाना दही, जनपद उन्नाव) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के दो बोरी पीतल के घंटे बरामद किए हैं, जिनका वजन लगभग 1.5 क्विंटल बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शेरा उर्फ गोलू के खिलाफ औरास, बेहटामुजावर, फतेहपुर चौरासी, माखी, सफीपुर और असोहा सहित विभिन्न थानों में चोरी के कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी असोहा में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।


