मुनव्वर फारूकी पर भड़के एल्विश यादव:कॉमेडियन ने NGO की आड़ में स्कैम करने के आरोप लगाए थे, इन्फ्लूएंसर बोले- अपने काम पर ध्यान दो

मुनव्वर फारूकी पर भड़के एल्विश यादव:कॉमेडियन ने NGO की आड़ में स्कैम करने के आरोप लगाए थे, इन्फ्लूएंसर बोले- अपने काम पर ध्यान दो

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव ने हाल ही में एक बच्चे के लिए फंड इकट्ठा करने की गुहार लगाई थी, जिसे 9 करोड़ के इन्जेक्शन की जरुरत है। एल्विश की पोस्ट सामने आने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि कुछ लोग एनजीओ के नाम पर फंड इकट्ठा करवाने के लिए इन्फ्लूएंसर को पैसे देते हैं। अब मुनव्वर का वीडियो सामने आने के बाद एल्विश यादव ने भड़कते हुए इस पर रिएक्शन दिया है। एल्विश ने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है, ‘मैं आजकल विवादों से दूर रहता हूं। न मैं किसी को जवाब देने आया हूं। मैं हर जगह देख रहा हूं ‘एल्विश यादव ने स्कैम कर दिया’, एल्विश यादव ने पैसा ले लिया। देखो भाई, सबसे पहली बात तो ये कि मैं किसी की हेल्प के पैसे नहीं लेता। अगर वो पैसे दे रहा है, तो हेल्प की क्या नीड है। जे.जे. कम्युनिकेशन मेरा बहुत पुराना दोस्त है, वो आया था उन्हें लेकर, तो मैं किस मुंह से ये कहूं कि पैसा चाहिए मुझे।’ आगे उन्होंने कहा, ‘जो कह रहे हैं कि एल्विश यादव स्कैम से जुड़ा है। तो देखो भाई एनजीओ ने स्कैनर डाल रखा है। कितने पैसे आएंगे, वो पब्लिक है। पहली बात तो ये स्कैम नहीं है। वो लोग कागज लेकर आए थे, उसमें मैंने सारी चीजें देखी हैं। डॉक्टर्स के नाम भी लिखे थे, तो मैंने भी डाल दिया।’ आगे विवाद पर रिएक्ट करते हुए एल्विश ने कहा, ‘पहली बात मैं स्कैम पर यकीन नहीं करता। भगवान की दया से मेरे पास अच्छा शो है। छोटी-छोटी बातों के लिए स्कैम करना मेरी आदत नहीं है। पब्लिक का पैसा, पब्लिक को दिखाना चाहिए। जब चेक कटेगा एम्स का उसके बाद मैं देखूंगा कि कितने लोग बोलते हैं कि एल्विश यादव देश छोड़कर भाग गया, पैसा लेकर भाग गया, प्राइवेट जेट से। लोगों को बहाना चाहिए कि कैसे किसी को नीचा दिखाएं। कैसे गलती निकालें। अपने काम-धंधों पर ध्यान दो। अगर किसी की हेल्प नहीं कर सकते, तो कोई बात नहीं, कभी भगवान तुम्हें भी इस लायक बनाए कि तुम भी किसी की हेल्प करो।’ कैसे शुरू हुआ विवाद? एल्विश यादव ने 19 दिसंबर को एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने उस शख्स का परिचय करवाया, जिसके बेटे को SMA नाम की रेयर बीमारी है। इस बीमारी के इलाज के लिए इंजेक्शन USA से आता है, जिसका खर्ज 9 करोड़ रुपए है। अगर समय पर बच्चे को इंजेक्शन नहीं मिला, तो जान का खतरा हो सकता है। एल्विश यादव ने वीडियो में ज्यादा से ज्यादा फंड देने की अपील की थी। एल्विश का वीडियो सामने आने के बाद मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर कहा कि उनके पास भी वीडियो प्रमोट करने का ऑफर आया था। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर फंड इकट्ठा किया जा रहा है तो इन्फ्लूएंसर को पैसे क्यों दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये एक स्कैम हो सकता है। वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने माना कि मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव को टारगेट कर वीडियो पोस्ट की है। हालांकि बाद में मुनव्वर ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो बस लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, उन्होंने किसी को टारगेट नहीं किया है। मुनव्वर ने ये भी कहा कि वो साथ एक थाली में खाना खाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *