पटना में बीजेपी वर्किंग प्रेसिडेंट नितिन नबीन ने मंगलवार को 6KM लंबा रोड शो किया। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान तक निकले काफिले में हाथी-घोड़े भी शामिल रहे। कई जगहों पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता जमकर डांस करती नजर आईं। पूरे रोड शो के दौरान कई जगह नितिन नबीन पर बुलडोजर से फूलों की वर्षा हुई। उनके स्वागत में 10 डिग्री टेम्प्रेचर में भी छात्राएं नृत्य करती हुई दिखीं। जिस रथ पर नितिन सवार थे, उसमें उनके बगल में कभी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तो कभी विजय सिन्हा दिखे। रोड शो के दौरान 2KM लंबे जाम की वजह से पूरा शहर प्रभावित हो गया। रोड शो के तमाम नजारे देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें… पटना में बीजेपी वर्किंग प्रेसिडेंट नितिन नबीन ने मंगलवार को 6KM लंबा रोड शो किया। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान तक निकले काफिले में हाथी-घोड़े भी शामिल रहे। कई जगहों पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता जमकर डांस करती नजर आईं। पूरे रोड शो के दौरान कई जगह नितिन नबीन पर बुलडोजर से फूलों की वर्षा हुई। उनके स्वागत में 10 डिग्री टेम्प्रेचर में भी छात्राएं नृत्य करती हुई दिखीं। जिस रथ पर नितिन सवार थे, उसमें उनके बगल में कभी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तो कभी विजय सिन्हा दिखे। रोड शो के दौरान 2KM लंबे जाम की वजह से पूरा शहर प्रभावित हो गया। रोड शो के तमाम नजारे देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…


