मंदसौर में मंगलवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में डुप्लेक्स, इंदिरा कॉलोनी का कुछ हिस्सा, किटीयानी, डीवीएम स्कूल के आसपास का क्षेत्र, यश बालाजी, नूर कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, कैलाश नगर और बजाज शोरूम के आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जनता कॉलोनी मित्रवात्सला, आदिनाथ बिहार, आदित्य कंपाउंड, संजीत रोड श्रीराम पाइप, कंबल केंद्र के आसपास और सरदार रोलिंग मिल के आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी ने सूचित किया है कि मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकतानुसार बिजली बंद रहने का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।


