सोनवर्षा राज| मौरा विद्युत सब स्टेशन अन्तर्गत के सभी फीडरों में आवश्यक मरम्मत कार्य को लेकर शुक्रवार को तीन घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत विभाग के एफपीओ अजित कुमार ने बताया कि मौरा सब स्टेशन से संबंधित सभी फीडरों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में मौरा विद्युत सब स्टेशन अन्तर्गत सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे रघुनाथपुर, गोंदराम, मंगला, महुआ बाजार, बैठ मुशहरी, मलौधा, सरोनी, झिटकिया, मैनापट्टी, सहशौल समेत कई गांवों में बिजली कटेगी। मौरा फीडर के जेई नीरज कुमार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली संबंधी काम पहले ही कर लें। भास्कर न्यूज |सहरसा बिजली सब स्टेशन सत्तर कैटया से नवहट्टा तक 33 हजार वोल्ट के तार बदलने का कार्य किया जा रहा है। कई जगह पोल भी गाड़े जा रहे हैं। दोनों प्रखंडों में बरसात के दिनों में ब्रेकडाउन होने की संभावना अधिक बनी रहती है, जिससे उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। पुराने एवं जर्जर तार को बदलकर नया तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति सुचारु होगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा है कि 20 नवंबर से 30 नवंबर तक यहां पार काम होगा। सोनवर्षा राज| मौरा विद्युत सब स्टेशन अन्तर्गत के सभी फीडरों में आवश्यक मरम्मत कार्य को लेकर शुक्रवार को तीन घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत विभाग के एफपीओ अजित कुमार ने बताया कि मौरा सब स्टेशन से संबंधित सभी फीडरों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में मौरा विद्युत सब स्टेशन अन्तर्गत सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे रघुनाथपुर, गोंदराम, मंगला, महुआ बाजार, बैठ मुशहरी, मलौधा, सरोनी, झिटकिया, मैनापट्टी, सहशौल समेत कई गांवों में बिजली कटेगी। मौरा फीडर के जेई नीरज कुमार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली संबंधी काम पहले ही कर लें। भास्कर न्यूज |सहरसा बिजली सब स्टेशन सत्तर कैटया से नवहट्टा तक 33 हजार वोल्ट के तार बदलने का कार्य किया जा रहा है। कई जगह पोल भी गाड़े जा रहे हैं। दोनों प्रखंडों में बरसात के दिनों में ब्रेकडाउन होने की संभावना अधिक बनी रहती है, जिससे उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। पुराने एवं जर्जर तार को बदलकर नया तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति सुचारु होगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा है कि 20 नवंबर से 30 नवंबर तक यहां पार काम होगा।


