आरा शहर में आज चार घंटे तक बिजली कटेगी:हाईटेंशन तार से सट रहे पेड़ों की छंटाई की जाएगी; जर्जर तार और पोलों की मरम्मती भी होगी

आरा शहर में आज चार घंटे तक बिजली कटेगी:हाईटेंशन तार से सट रहे पेड़ों की छंटाई की जाएगी; जर्जर तार और पोलों की मरम्मती भी होगी

आरा में आज(सोमवार) चार घंटे तक बिजली कटेगी। धरहरा और पूर्वी गुमटी PSS से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान हाईटेंशन तार से सट रहे पेड़ों की छंटाई और विद्युत उपकरण का मेंटेनेंस किया जाएगा। साथ ही इलाके में जर्जर तार और पोलों की मरम्मती होगी। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। असुविधा के लिए खेद है। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन इलाकों में बिजली कटेगी
मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, मिल्की मोहल्ला, विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा पटना बाई पास रोड, मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई ठप रहेगी। इसके अलावा सिंडिगेट, शीशमहल चौक, बघउतपुर, आनंद नगर, सपना सिनेमा रोड, नेहरू नगर, श्री टोला, बस स्टैंड, रस्सीबागन, जवाहर टोला, शिवपुर, करमन टोला , नवादा, मठिया, महादेवा रोड, जेल रोड, चरखंबा गली, सपना सिनेमा रोड, सदर हॉस्पिटल, P मेहरा रोड, मिल रोड के आसपास बिजली कटेगी। आरा में आज(सोमवार) चार घंटे तक बिजली कटेगी। धरहरा और पूर्वी गुमटी PSS से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान हाईटेंशन तार से सट रहे पेड़ों की छंटाई और विद्युत उपकरण का मेंटेनेंस किया जाएगा। साथ ही इलाके में जर्जर तार और पोलों की मरम्मती होगी। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। असुविधा के लिए खेद है। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन इलाकों में बिजली कटेगी
मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, मिल्की मोहल्ला, विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा पटना बाई पास रोड, मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई ठप रहेगी। इसके अलावा सिंडिगेट, शीशमहल चौक, बघउतपुर, आनंद नगर, सपना सिनेमा रोड, नेहरू नगर, श्री टोला, बस स्टैंड, रस्सीबागन, जवाहर टोला, शिवपुर, करमन टोला , नवादा, मठिया, महादेवा रोड, जेल रोड, चरखंबा गली, सपना सिनेमा रोड, सदर हॉस्पिटल, P मेहरा रोड, मिल रोड के आसपास बिजली कटेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *