गोरखपुर में रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य को लेकर बुधवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। यह कटौती आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते की जा रही है। बिजली विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। प्रभावित उपकेंद्र और फीडर इस दौरान राप्ती नगर विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी रामजानकी नगर फीडर और 11 केवी फेस-4 फीडर, सरहरी उपकेंद्र के 11 केवी लक्ष्मीपुर फीडर, रुस्तमपुर उपकेंद्र के 11 केवी राजीव नगर फीडर तथा जंगल कौड़ियां विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी। उपभोक्ताओं से अपील विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।


