मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में 23 दिसंबर 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत प्रमंडल (अर्बन-1) के तहत माड़ीपुर उपकेंद्र (PSS) से जुड़े कई प्रमुख इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के कारण यह ब्लैकआउट होगा। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, माड़ीपुर सेक्शन के ‘यूनिवर्सिटी’ और ‘इमरजेंसी’ फीडर से जुड़ी बिजली आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (कुल 2 घंटे) बंद रहेगी। इस शटडाउन के दौरान चक्कर मैदान स्थित 185HT केबल चार्जिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस कार्य की जिम्मेदारी ‘एसएसएस डेवलपर’ को सौंपी गई है, जिसके लिए 8 मैनपावर (M.P) तैनात किए गए हैं। इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली इस शटडाउन से शिवपुरी, जयप्रभा नगर, मझौलिया रोड, प्रभात तारा स्कूल के आसपास का क्षेत्र और साउथ चक्कर मैदान प्रभावित होंगे। पंकज बाबू DTR, महाचंद्र बाबू DTR और कमिश्नर साहब DTR से जुड़े उपभोक्ताओं को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विभाग ने शेड्यूल-C के तहत इस मेंटेनेंस कार्य की योजना बनाई है। संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली कटने से पहले पानी का भंडारण और मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग जैसे जरूरी काम सुबह 11:30 बजे तक पूरे कर लें। कार्य समय पर पूरा होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति दोपहर 2:00 बजे के बाद बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में 23 दिसंबर 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत प्रमंडल (अर्बन-1) के तहत माड़ीपुर उपकेंद्र (PSS) से जुड़े कई प्रमुख इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के कारण यह ब्लैकआउट होगा। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, माड़ीपुर सेक्शन के ‘यूनिवर्सिटी’ और ‘इमरजेंसी’ फीडर से जुड़ी बिजली आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (कुल 2 घंटे) बंद रहेगी। इस शटडाउन के दौरान चक्कर मैदान स्थित 185HT केबल चार्जिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस कार्य की जिम्मेदारी ‘एसएसएस डेवलपर’ को सौंपी गई है, जिसके लिए 8 मैनपावर (M.P) तैनात किए गए हैं। इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली इस शटडाउन से शिवपुरी, जयप्रभा नगर, मझौलिया रोड, प्रभात तारा स्कूल के आसपास का क्षेत्र और साउथ चक्कर मैदान प्रभावित होंगे। पंकज बाबू DTR, महाचंद्र बाबू DTR और कमिश्नर साहब DTR से जुड़े उपभोक्ताओं को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विभाग ने शेड्यूल-C के तहत इस मेंटेनेंस कार्य की योजना बनाई है। संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली कटने से पहले पानी का भंडारण और मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग जैसे जरूरी काम सुबह 11:30 बजे तक पूरे कर लें। कार्य समय पर पूरा होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति दोपहर 2:00 बजे के बाद बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


