एमपी में गहनों के लालच में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

एमपी में गहनों के लालच में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के सेवरखेड़ी गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली नृशंस वारदात सामने आई। चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स के लालच में दो नशेड़ियों ने 65 साल की बुजुर्ग महिला बब्बू बाई की दराते से गला रेतकर हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला की हत्या कर आरोपियों ने उसके गहने लूटे और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने चंद घंटों में दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर गहने बरामद कर पूरी वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

खेतों में फसल काटने गई थी बुजुर्ग महिला

सेवरखेड़ी गांव की बब्बू बाई रोज की तरह शुक्रवार को खेतों में फसल काटने गई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवारवालों ने नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार सुबह पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी कि तभी सूचना मिली गांव का ही दीपक उर्फ मंगल बलाई सोने के टॉप्स बेचने की फिराक में है। शक गहराया तो पुलिस ने उसे पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथी दीपक उर्फ कृष्णपाल (कान्हा) के साथ मिलकर बब्बू बाई की हत्या की। दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबूला कि उन्होंने महिला को खेत में अकेला देखा तो उनके पैरों में करीब एक किलो वजनी चांदी के कड़े और कान में सोने के टॉप्स देखकर लालच आ गया। पहले उन्होंने लाठी से वार किया और फिर दराते से गला रेत दिया। हत्या के बाद गहने लूटकर लाश को खेत की झाड़ियों में फेंक दिया।

गांव में पसरा मातम

पुलिस ने जब झाड़ियों में छिपाई लाश बरामद की तो पूरा गांव सन्न रह गया। गांववालों के मुताबिक, बब्बू बाई रोज मजदूरी कर घर का खर्च चलाती थीं। आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों पहले चोरी और झगड़ों में शामिल रहे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी सेवरखेड़ी गांव के रहने वाले हैं जो बुजुर्ग महिला बब्बू बाई को व्यक्तिगत रूप से जानते थे। दोनों ने वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया था। पुलिस ने सोने के टॉप्स और चांदी के कड़े बरामद कर लिए हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *