जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र में नौरू मई गुमटी के पास सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन से चार लाख रुपये की कथित लूट का मामला सामने आया है। हालांकि, घटना में नया मोड़ तब आया जब अंडा व्यवसायी ने इसे चालक की ही साजिश करार दिया। चालक ने बताई लूट की कहानी पिकअप चालक अजय चौधरी, जो गौरक्षणी मंदिर के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोकी। उन्होंने पिस्टल के बट से शीशे पर प्रहार किया और वाहन में रखे चार लाख रुपए लूट लिए। चालक पर लगा साजिश का आरोप चालक ने तुरंत गया निवासी अंडा व्यवसायी मो. सज्जाद अख्तर को घटना की सूचना दी। यह राशि जाफरगंज निवासी अंडा व्यवसायी मो. फैयाज उमर की थी। सूचना मिलते ही मो. फैयाज घटनास्थल पर पहुंचे और डायल-112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस पिकअप वाहन और चालक को लेकर थाने पहुंची। प्रारंभिक जांच के दौरान, पिकअप के शीशे पर ईंट लगने जैसे निशान पाए गए, जिससे पुलिस को चालक की भूमिका संदिग्ध लगी। पहले भी पैसे गायब करने का आरोप मो. फैयाज ने थाने में आवेदन देकर चालक अजय चौधरी पर चार लाख रुपये की साजिश रचकर हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी चालक ने उनके पैसे गायब कर दिए थे। उस समय चालक की पत्नी ने माफी मांगी और पैसे लौटा दिए थे, जिसके बाद उसे दोबारा काम पर रखा गया था। मो. फैयाज का कहना है कि “जैसे ही चालक के हाथ चार लाख रुपये आए, उसने लूट की झूठी कहानी गढ़कर रुपये हड़प लिए।” चालक हिरासत में, जांच जारी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि व्यवसायी ने चालक पर ही पैसे गायब करने का आरोप लगाया है। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। व्यवसायी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र में नौरू मई गुमटी के पास सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन से चार लाख रुपये की कथित लूट का मामला सामने आया है। हालांकि, घटना में नया मोड़ तब आया जब अंडा व्यवसायी ने इसे चालक की ही साजिश करार दिया। चालक ने बताई लूट की कहानी पिकअप चालक अजय चौधरी, जो गौरक्षणी मंदिर के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोकी। उन्होंने पिस्टल के बट से शीशे पर प्रहार किया और वाहन में रखे चार लाख रुपए लूट लिए। चालक पर लगा साजिश का आरोप चालक ने तुरंत गया निवासी अंडा व्यवसायी मो. सज्जाद अख्तर को घटना की सूचना दी। यह राशि जाफरगंज निवासी अंडा व्यवसायी मो. फैयाज उमर की थी। सूचना मिलते ही मो. फैयाज घटनास्थल पर पहुंचे और डायल-112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस पिकअप वाहन और चालक को लेकर थाने पहुंची। प्रारंभिक जांच के दौरान, पिकअप के शीशे पर ईंट लगने जैसे निशान पाए गए, जिससे पुलिस को चालक की भूमिका संदिग्ध लगी। पहले भी पैसे गायब करने का आरोप मो. फैयाज ने थाने में आवेदन देकर चालक अजय चौधरी पर चार लाख रुपये की साजिश रचकर हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी चालक ने उनके पैसे गायब कर दिए थे। उस समय चालक की पत्नी ने माफी मांगी और पैसे लौटा दिए थे, जिसके बाद उसे दोबारा काम पर रखा गया था। मो. फैयाज का कहना है कि “जैसे ही चालक के हाथ चार लाख रुपये आए, उसने लूट की झूठी कहानी गढ़कर रुपये हड़प लिए।” चालक हिरासत में, जांच जारी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि व्यवसायी ने चालक पर ही पैसे गायब करने का आरोप लगाया है। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। व्यवसायी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


