धार में बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। शहर के मोहन टॉकीज चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता शामिल हुए। बजरंग दल के धार प्रखंड मंत्री योगेश पाल ने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हत्याओं की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वहां कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो चुकी है, और कट्टरपंथी मानसिकता हावी होती जा रही है। पाल ने बांग्लादेश में शरिया कानून आधारित शासन का आरोप लगाते हुए हिंदू युवक दीपू दास की पुलिस हिरासत में कथित हत्या और बाद में शव जलाने की घटना का भी उल्लेख किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल धार ने मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की। प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष देवेश बिजवा, संयोजक अनुराग भाटी, पुण्यपाल जैन, अरविंद वैष्णव, पीयूष परमार, जगदीश काकरवाल, विशाल नागर, प्रथम चौहान, दक्ष भाटी, सुमित भावेल, यश पिपलोदिया, शिव अजनाहर, मंथन गेहलोत, सुजल राठौड़ सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


