Rice Pakora Recipe: नाश्ते में बेसन के पकौड़े तो आपने खूब खाए होंगे, लेकिन एक बार चावल के आटे से बने पकौड़े भी आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। चावल के आटे के पकौड़े खाने में बहुत क्रंची और टेस्टी लगते हैं। फटाफट नोट कर लें चावल के आटे के पकौड़े की रेसिपी।
नाश्ते में खाएं चावल के आटे के पकौड़े, इतने क्रंची और खाने में टेस्टी कि बार-बार बनाएंगे, फटाफट नोट कर लें रेसिपी


