ताइवान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बुधवार शाम करीब 5:47 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इसके झटके चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए। सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन (CWA) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से 10.1 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी गहराई 11.9 किलोमीटर थी। ताइवान में भूकंप की तीव्रता को 1 से 7 के स्केल पर मापा जाता है। ताइतुंग काउंटी में तीव्रता स्तर 5 दर्ज किया गया, जबकि हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में स्तर 4 महसूस किया गया। फिलहाल भूकंप से नुकसान की जानकारी नहीं नेशनल फायर एजेंसी ने बताया कि ताइवान में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। ताइवान की चिप बनाने वाली कंपनी TSMC ने कहा कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि पूरे द्वीप में मौजूद उसकी फैक्ट्रियों को खाली कराने की जरूरत पड़े। एक साल पहले 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था ताइवान के हुलिएन क्षेत्र में 3 अप्रैल 2024 को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था। यह पिछले 25 सालों में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इस भूकंप में 19 लोगों की मौत हुई, 1100 से ज्यादा घायल हुए, कई इमारतें झुक गईं या गिर गईं, और पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हुए थे। यह 21 सितंबर 1999 के ची-ची भूकंप के बाद का सबसे बड़ा था। 1999 वाले भूकंप की तीव्रता 7.7 थी, जिसमें 2400 से ज्यादा लोग मारे गए थे और भारी तबाही हुई थी। वहीं 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। दो टेक्टोनिक प्लेटों पर बना ताइवान ताइवान में ज्यादा भूकंप इसलिए आते हैं क्योंकि यह पृथ्वी की दो बड़ी टेक्टोनिक प्लेटों यूरेशियन प्लेट और फिलीपीन सी प्लेट के जंक्शन पर बना है। ये प्लेटें एक-दूसरे की ओर बढ़ रही हैं और टकरा रही हैं, जिससे जमीन के अंदर बहुत दबाव बनता है। जब यह दबाव अचानक बनता है तो भूकंप आता है। यह जगह प्रशांत महासागर के चारों ओर की रिंग ऑफ फायर (आग की अंगूठी) का हिस्सा है, जहां दुनिया के ज्यादातर भूकंप और ज्वालामुखी होते हैं। ताइवान में फिलीपीन सी प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही है (सबडक्शन प्रक्रिया), जिससे द्वीप पर पहाड़ बन रहे हैं और कई सक्रिय फॉल्ट लाइनें हैं। इसी वजह से यहां हर साल हजारों छोटे-बड़े झटके आते हैं। जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जापान में आओमोरी प्रान्त के पास 8 दिसंबर को 7.5 तीव्रता का भूंकप आया। जापान टाइम्स के मुताबिक भूकंप में 30 लोग घायल हो गए थे। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी। कुछ घंटे बाद ये चेतावनी वापस ले ली गई । भूकंप से कई घरों को नुकसान पहुंचा। सड़कें धंस गई, जिसके कारण कई गाड़ियां फंस गईं। ———————————— ये खबर भी पढें.. जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 30 घायल: 2700 घरों की बिजली गुल; 8 तीव्रता के और भूकंप आने की चेतावनी जारी जापान में आओमोरी प्रान्त के पास सोमवार को 7.5 तीव्रता का भूंकप आया। पहले इसकी तीव्रता 7.6 बताई गई थी। भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक रात 11:15 बजे आया। जापान टाइम्स के मुताबिक भूकंप में 30 लोग घायल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
ताइवान में 6.1 तीव्रता का भूकंप:चीन, फिलीपींस और जापान तक झटके; ताइवान में पिछले साल 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था


