लखनऊ के वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का समापन रविवार को खाद वितरण के साथ हुआ। यह खाद आयोजन के दौरान रोज के बचे खाने से तैयार की गई थी। 7 दिन तक चले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश से हजारों स्काउट एंड गाइड ने हिस्सा लिया। जंबूरी का औपचारिक समापन 29 नवंबर को हुआ था। इसके बाद 30 नवंबर को एकत्रित फूड वेस्ट से बनी जैविक खाद का वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान 1.40 लाख प्लास्टिक की बोतलें और 30 हजार से ज्यादा प्लास्टिक के रैपर मिले। होर्डिंग-बैनर से बैग बनाए जा रहे हैं। 10.50 हजार किलो गीला कचरा निकला इस पूरे आयोजन से कुल 10,500 किलोग्राम गीला कचरा एकत्र किया गया था। इसे कार्यक्रम स्थल पर स्थापित वेस्ट कंपोस्टिंग प्लांट में प्रोसेस करके जैविक खाद तैयार की गई। विशेष रूप से तैयार की गई इस जैविक खाद के 500 पैकेट नगर निगम लखनऊ को सौंपे गए हैं। इसका उपयोग आगामी दिनों में राजधानी के विभिन्न पार्कों और हरित क्षेत्रों में किया जाएगा। जंबूरी के दौरान 1,40,000 प्लास्टिक बोतलें और 30,000 से अधिक प्लास्टिक रैपर एकत्र किए गए। सभी प्लास्टिक कचरे को रीसाइकलिंग के लिए भेजा जाएगा, जिससे इस पूरे इवेंट को ‘जीरो वेस्ट’ बनाया जा सके। खाद निर्माण और कचरा प्रबंधन की इस प्रक्रिया में नगर निगम लखनऊ, लायन एनवायरो की टीम और आयोजन समिति ने संयुक्त रूप से काम किया। खाद वितरण में इनकी रही मौजूदगी खाद वितरण कार्यक्रम में स्टेट चीफ कमिश्नर बीएसजी यूपी और सेक्रेटरी जनरल डॉ. प्रभात कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, जोन-8 के जोनल सेनेटरी ऑफिसर जगदीश गांधी, एसएफआई जितेंद्र वर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सततता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत स्काउट एंड गाइड यूपी द्वारा कार्यक्रम में प्रयुक्त सभी होर्डिंग और पोस्टरों से पुन: उपयोग योग्य बैग तैयार किए जा रहे हैं। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।


