प्रतापगढ़ जिले के दलोट कस्बे में यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। शनिवार को किसान सुबह 5 बजे से ही यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। मांग इतनी ज्यादा थी कि किसानों को सुबह 11 बजे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि निजी दुकानों पर यूरिया खाद आसानी से उपलब्ध है, जबकि दलोट की सहकारी लैंप्स में इसकी आपूर्ति नहीं हो रही है। किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों में खाद न मिलने के कारण उन्हें निजी दुकानों से मनमाने दामों पर यूरिया खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों ने खाद की कमी के लिए सहकारी समिति पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि यदि सरकारी स्तर पर समय पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए, तो किसानों को निजी दुकानों से महंगी खाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।


