गोरखपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे से 7 फ्लाइट मंगलवार को लेट रहीं। आधे से 4 घंटे तक की देरी से फ्लाइट आ-जा सकीं। लगातार देरी की वजह से एयरपोर्ट के टर्मिनल में जबरदस्त भीड़ देखने को मिला। यात्री अपनी फ्लाइट का सही स्टेटस जानने के लिए बार-बार इन्क्वायरी काउंटर पर जाते नजर आए। इसके अलावा ट्रेनें भी 15 घंटे तक की देरी से पहुंच रही हैं। दरअसल, सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ प्रभावित हुई। मौसम में सुधार न होने के कारण एयरपोर्ट पर पूरा फ्लाइट शेड्यूल बार-बार बदलता रहा। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता रूट की फ्लाइट्स पर पड़ा। 9 लेट ट्रेनों की लिस्ट- 7 लेट फ्लाइट की लिस्ट- टर्मिनल में दिनभर बनी रही अव्यवस्था लगातार डिले के चलते वेटिंग लाउंज, चेक-इन एरिया और डिपार्चर गेट्स के आसपास यात्रियों की भारी भीड़ बनी रही। कई यात्रियों को परिवार और बच्चों के साथ घंटों वेटिंग टाइम झेलना पड़ा। फ्लाइट टाइम को लेकर बनी अनसर्टेनिटी ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों को फ्लाइट्स से जुड़ी रेगुलर अनाउंसमेंट्स और अपडेट्स दी जाती रहीं, लेकिन खराब मौसम के कारण पूरे दिन ऑपरेशन नॉर्मल नहीं हो सका। मौसम साफ होने के बाद ही फ्लाइट संचालन के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।


