छतरपुर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। नया समय सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। यह व्यवस्था 23 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक लागू होगी। कलेक्टर पार्थ जायसवाल के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शंकर पाण्डेय ने यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी किया है। आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएससी स्कूलों पर लागू होगा। परीक्षाएं तय समय के अनुसार ही होंगी दो पारियों में संचालित स्कूलों का समय यथावत रहेगा। परीक्षाओं का संचालन भी पहले तय समय-सारणी के अनुसार होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसका पालन न करने वाले स्कूलों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह तक शीतलहर जारी रहने की संभावना मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक तापमान में और गिरावट आ सकती है और शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा। इस निर्णय के बाद बच्चों के अभिभावकों ने जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है।


