रतलाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रिंगनोद थाना क्षेत्र की ढोढर चौकी पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (MD) के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक मध्यप्रदेश के जावरा का और दूसरा राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। घेराबंदी कर दबोचा, प्लास्टिक की थैली में मिली ड्रग्स जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ये हैं आरोपी, NDPS एक्ट में केस दर्ज दोनों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोर्स का पता लगा रही पुलिस पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे। इस कार्रवाई में रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद आजाद और ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी की अहम भूमिका रही।


