वाराणसी मंडल के अंतर्गत गाजीपुर जिले में रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने रविवार को सादात और जखनियां रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ठंड और कोहरे के मौसम को देखते हुए किया गया, जिसमें ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। डीआरएम ने सादात और जखनियां स्टेशनों पर परिचालन व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, फीडर काउंटर, रिले रूम और संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपकरणों जैसे ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट, एक्सल काउंटर तथा डाटा लॉगर की बारीकी से जांच की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाबी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एंड क्रॉसिंग रजिस्टर और स्टेशन वर्किंग रूल जैसे अभिलेखों की भी समीक्षा की। डीआरएम ने सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। डीआरएम ने दोनों स्टेशनों के प्लेटफॉर्म और यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वॉटर बूथ, आरसीसी बेंच, यात्री शेड और स्टेशन भवन के बेहतर प्रबंधन, नियमित रख-रखाव और साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा और संरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप दुरुस्त रखी जाएं।


