बालोतरा में डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार:चाय के ढाबों पर करता था सप्लाई, पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाने

बालोतरा में डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार:चाय के ढाबों पर करता था सप्लाई, पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाने

बालोतरा पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिणधरी क्षेत्र में चाय के ढाबों पर अवैध रूप से डोडा पोस्त सप्लाई करने का वांछित था। पुलिस के अनुसार, ये मामला 31 मार्च को सिणधरी कस्बे में चाय के ढाबों पर अवैध डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़ा है। उस दौरान ढाबा संचालक सांवलाराम और सोनाराम को गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि इन ढाबा संचालकों को डोडा पोस्त की सप्लाई पप्पुराम उर्फ पदमाराम निवासी मीठीबेरी, गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर द्वारा की जा रही थी। इसके बाद पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा और फरार हो गया। पप्पुराम उर्फ पदमाराम को शातिर डोडा पोस्त तस्कर बताया गया है। उसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया, जिसके बाद उसकी तलाश और तेज कर दी गई। डीएसटी प्रभारी लूणाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त और उसके सप्लाई नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसकी आपराधिक गतिविधियों को लेकर आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में एसआई लूणाराम, कॉन्स्टेबल लूणाराम, शेभूराम, धर्मेंद्र कुमार और मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *