दुकान में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग करने वाले लालकुर्ती निवासी हरिया लस्सी व मिठाई भंडार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा जिलाधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने विवेचना शुरु कर दी है। एक नजर डालते हैं पूरे मामले पर
लालकुर्ती बकरी मोहल्ला निवासी सुनील कुमार पुत्र हरिचंद्र अपने घर के निचले हिस्से में हरिया लस्सी व मिठाई भंडार के नाम से दुकान चलाते हैं। 13 नवंबर को जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मार दिया। छापे को दौरान टीम को दुकान के भीतर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग होते मिला। टीम ने सिलेंडर जब्त कर लिए। काफी समय से मिल रही थीं शिकायत
क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक शिवानी चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की और चार सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए। बाकायदा जब्तीकरण से पहले सिलेंडरों का वजन भी दुकान स्वामी की मौजूदगी में कराया गया। इसके बाद टीम नोटिस थमाकर वहां से निकल गई। DM को सौंपी गई पूरे मामले की रिपोर्ट
जिला आपूर्ति अधिकारी ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की और जिलाधिकारी को सौंप दी। रिपोर्ट में FiR की संस्तुति की गई थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और FiR के आदेश कर दिए। गुरुवार देर शाम शिवानी चौरसिया की तहरीर पर लालकुर्ती थाने में मुकदमा 177/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम दर्ज हो गया।


