मिर्जापुर में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, जिनमें उत्तर प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूल शामिल हैं, नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए 23 और 24 दिसंबर 2025 को पूरी तरह बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ जनपद के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होगा। उन्होंने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिसके मद्देनजर यह निर्णय एहतियाती कदम के तौर पर लिया गया है। बच्चों को होगा फायदा आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि के दौरान शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। वे यू-डायस, अपार आईडी, एसआईआर और अन्य विभागीय तथा शैक्षिक प्रशासनिक कार्यों को निर्धारित समय के अनुसार पूरा करेंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि विद्यालय बंद रहने के दौरान प्रशासनिक और शैक्षिक रिकॉर्ड से जुड़े कार्य प्रभावित न हों। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और उन्हें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि शीतलहर की स्थिति बनी रहती है, तो विद्यालयों के संबंध में आगे भी आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।


