मानसी रेलवे मैदान में जिला फुटबॉल लीग शुरू:हिरोज क्लब मानसी ने चौथम को 2-1 से हराया, अगला मैच मथुरापुर और पतबत्ता के बीच होगा

मानसी रेलवे मैदान में जिला फुटबॉल लीग शुरू:हिरोज क्लब मानसी ने चौथम को 2-1 से हराया, अगला मैच मथुरापुर और पतबत्ता के बीच होगा

खगड़िया के मानसी स्थित ऐतिहासिक रेलवे मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया के तत्वावधान में जिला लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में हिरोज क्लब मानसी ने चौथम फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया। मैच का उद्घाटन रेल थाना मानसी के थानाध्यक्ष विकास कुमार और मानसी थाना के एएसआई मो. रफीक आलम ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल आरंभ होते ही दोनों टीमों ने गोल दागने के लिए कई प्रयास किए। मध्यांतर से कुछ मिनट पहले हिरोज क्लब मानसी के खिलाड़ी ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक चौथम की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। मध्यांतर के बाद खेल काफी रोमांचक रहा। हिरोज क्लब मानसी ने मध्यांतर के दस मिनट बाद एक और गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली। खेल समाप्त होने से पांच मिनट पहले चौथम की टीम ने एक गोल किया, लेकिन इसके बाद कोई और गोल नहीं हो सका। इस प्रकार, हिरोज क्लब मानसी ने 2-1 से जीत दर्ज की। मैच में कैलाश पंडित ने मुख्य निर्णायक, जबकि रौशन गुप्ता, विधान कुमार और आनंद गुप्ता ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाई। हिरोज क्लब मानसी के पूर्व खिलाड़ी रुपेश रंजन उद्घोषक थे। ये लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, सचिव शंकर कुमार सिंह, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, ललित मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक छेदी प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे। अगला मैच आजाद क्लब मथुरापुर और दुधैला फुटबॉल क्लब परबत्ता के बीच खेला जाएगा। खगड़िया के मानसी स्थित ऐतिहासिक रेलवे मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया के तत्वावधान में जिला लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में हिरोज क्लब मानसी ने चौथम फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया। मैच का उद्घाटन रेल थाना मानसी के थानाध्यक्ष विकास कुमार और मानसी थाना के एएसआई मो. रफीक आलम ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल आरंभ होते ही दोनों टीमों ने गोल दागने के लिए कई प्रयास किए। मध्यांतर से कुछ मिनट पहले हिरोज क्लब मानसी के खिलाड़ी ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक चौथम की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। मध्यांतर के बाद खेल काफी रोमांचक रहा। हिरोज क्लब मानसी ने मध्यांतर के दस मिनट बाद एक और गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली। खेल समाप्त होने से पांच मिनट पहले चौथम की टीम ने एक गोल किया, लेकिन इसके बाद कोई और गोल नहीं हो सका। इस प्रकार, हिरोज क्लब मानसी ने 2-1 से जीत दर्ज की। मैच में कैलाश पंडित ने मुख्य निर्णायक, जबकि रौशन गुप्ता, विधान कुमार और आनंद गुप्ता ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाई। हिरोज क्लब मानसी के पूर्व खिलाड़ी रुपेश रंजन उद्घोषक थे। ये लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, सचिव शंकर कुमार सिंह, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, ललित मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक छेदी प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे। अगला मैच आजाद क्लब मथुरापुर और दुधैला फुटबॉल क्लब परबत्ता के बीच खेला जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *