महागठबंधन में हफ्तों की माथापच्ची के बाद सीट शेयरिंग पर विवाद सुलझ गया है। कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पटना भेजा। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात की। इसके बाद गुरुवार को महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सहमति बनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को CM फेस बनानी की तैयारी है। आज पटना के होटल मौर्या में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। होटल मौर्या में तेजस्वी यादव की तस्वीरों वाले बोर्ड और पोस्टर लगाए गए हैं। इधर, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इस चरण में 122 सीटों के लिए 1761 उम्मीदवारों ने 2681 सेटों में नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार देर रात तक हुई जांच में 578 नामांकन रद्द हो गए। बाकी 2103 नामांकन स्वीकृत किए गए हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार, मान्यता प्राप्त दलों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। इसमें वे उम्मीदवार भी शामिल होंगे, जो गैर-मान्यता प्राप्त दलों से चुनाव लड़ रहे हैं और जिन दलों को सिंबल नहीं मिला है।
महागठबंधन में विवाद सुलझा, तेजस्वी हो सकते हैं CM चेहरा:RJD-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आज; दूसरे चरण के प्रत्याशी आज नाम वापस ले सकेंगे


