बैतूल| नगर में अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था के कारण आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है। कारगिल चौक, एसपी चौराहा, लल्ली चौक कोठीबाजार, कॉलेज चौक, तांगा चौक गंज बैतूल में स्थिति बद से बदतर हो गई।अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण यातायात बाधित होता है। शहर की मुख्य सड़कों, चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति आम बात हो गई है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण जनता में ट्रैफिक पुलिस का कोई खौफ भी नहीं है। जनता को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करके यातायात व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। -संतोष महोबिया, बैतूल


