फरीदाबाद जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर मंगलवार (आज) दिशा कमेटी की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर कमरा नंबर 603 में सुबह साढे 10 बजे शुरू होगी। मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे अध्यक्षता उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री एवं कमेटी के चेयरपर्सन कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। विकास कार्यों की लेंगे जानकारी बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अलग-अलग विभागों के बीच बेहतर तालमेल, लंबित मामलों के निपटारे और योजनाओं को ज़मीन पर और प्रभावी तरीके से लागू करने पर भी विस्तार से चर्चा होगी। सभी विभागों के अधिकारी होंगे शामिल बैठक में सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों को शामिल होने के लिए सूचना दे दी गई है। बैठक के दौरान सीएम अनाउंसमेंट वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपने -अपने विभाग से संबधित विकास कार्यों से जुड़ी जानकारियां साथ लाने के लिए बोला गया है। बैठक में कमेटी के सदस्य और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे।


