पाली के बांगड़ कॉलेज में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभाग सहसंयोजक डॉ. अनुपम चतुर्वेदी ने सभी सदस्यों को 9-10 जनवरी 2026 को अलवर में आयोजित होने वाले प्रदेश अधिवेशन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के प्रदेश अधिवेशन के महत्व को रेखांकित किया और संगठन द्वारा शिक्षक हित में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। विभाग सहसंयोजक डॉ. देवाराम ने इस अवसर पर दो दिवसीय अधिवेशन में आयोजित होने वाले देरा श्री स्मृति व्याख्यानमाला, उद्घाटन सत्र, खुले सत्र, शैक्षिक सेमिनार, समारोह सत्र के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। बैठक में शिक्षक समस्याओं के संबंध में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक का संचालन इकाई सचिव डॉ राजेंद्र कुमार पुरोहित ने किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सामूहिक कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।


