उत्तर पश्चिम रेलवे के जवाहर सर्किल स्थित मुख्यालय और डीआरएम ऑफिस से पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) अभियान 4.0 शुरू हुआ। रेलवे की यह पहल पेंशनर्स को सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि उन्हें हर साल अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभियान के पहले दिन मुख्यालय और मंडल स्तर पर पेंशनर्स को डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट जारी किए गए। यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा, जिसके तहत जयपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर शिविर आयोजित होंगे, ताकि हर जिले के पेंशनर्स को यह सुविधा मिल सके। 95 पेंशनर्स को जारी किए गए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- जीएम अमिताभ, पीएफए गीतिका पांडे और पीसीपीओ प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्यालय में 95 पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किए गए। वहीं जयपुर मंडल में डीआरएम रवि जैन, सीनियर डीएफएम निखिल गर्ग, सीनियर डीपीओ सतेंद्र यादव और डीपीओ अनुराज गुप्ता की देखरेख में 40 पेंशनर्स को सर्टिफिकेट दिए गए। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स की सुविधा के लिए कैंप 6 नवंबर को बांदीकुई, 7 नवंबर को अलवर, 8 नवंबर को रींगस, 10 नवंबर को सीकर, 11 नवंबर को किशनगढ़, 12 नवंबर को रेवाड़ी, 13 नवंबर को झुंझुनू, 14 नवंबर को फुलेरा, 17 नवंबर को दौसा, 18 नवंबर को वनस्थली निवाई और 19 नवंबर को फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर लगाए जाएंगे।


