अमेठी में डायल 112 की एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के पास हुई, जब गाड़ी देर शाम कुशबैरा पॉइंट की ओर जा रही थी। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। आग लगते ही गाड़ी में मौजूद हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल तुरंत गाड़ी से उतर गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने पानी, मिट्टी और बोरों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, भीषण कोहरे से बचाव के लिए उसी दिन सुबह गाड़ी में फॉग लाइट लगवाई गई थी, और उसी फॉग लाइट के शॉर्ट सर्किट से आग लगी।


