2025 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी धुरंधर:वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ 805 करोड़, छावा-सैयारा को पीछे किया; जल्द टूट सकता है कांताराः दी लीजेंड-1 का रिकॉर्ड

2025 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी धुरंधर:वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ 805 करोड़, छावा-सैयारा को पीछे किया; जल्द टूट सकता है कांताराः दी लीजेंड-1 का रिकॉर्ड

फिल्म धुरंधर रिलीज के महज 17 दिनों में ही रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 805 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म कांताराः द लीजेंड-चैप्टर वन के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। मौजूदा कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म जल्द ही कांतारा-द लीजेंड-चैप्टर 1 को भी पीछे कर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी। फिल्म धुरंधर ने दूसरे रविवार को 38.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके अलावा शनिवार को फिल्म ने 34.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। मौजूदा समय में फिल्म भारत में 555.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 805 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। जल्द साल की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है धुरंधर धुरंधर 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। हालांकि सभी भाषाओं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली, हिंदी) की फिल्मों में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कांताराः द लीजेंड-चैप्टर वन है, जिसने वर्ल्डवाइड कुल 850 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिलहाल धुरंधर 805 करोड़ रुपए कमाकर दूसरे नंबर पर है। विक्की कौशल की छावा 797 करोड़ कमाई कर इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है, वहीं 579 करोड़ कलेक्शन के साथ सैयारा चौथे और 514 करोड़ कलेक्शन वाली रजनीकांत की फिल्म कूली पांचवे नंबर पर है। 2025 की सबसे बड़ी फिल्में रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी धुरंधर फिल्म धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब तक 2018 में आई पद्मावत रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी, जिसने 572 करोड़ रुपए का ओवरऑल कलेक्शन किया था, हालांकि अब धुरंधर इससे कहीं ज्यादा आगे निकल चुकी है। रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्में 19 मार्च 2026 में आएगी धुरंधर 2 पहले कामयाब पार्ट के बाद धुरंधर 2, 19 मार्च 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक से होने वाला है। धुरंधर 2 में दाऊद इब्राहिम जैसे किरदार भी दिखाए जाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *