धीरेंद्र ठाकुर बने असोथर थाना प्रभारी,अभिलाष तिवारी हुए निलंबित:भ्रष्टाचार जांच में बवाल के बाद कार्रवाई,5 साल पहले भी हुए थे सस्पेंड

धीरेंद्र ठाकुर बने असोथर थाना प्रभारी,अभिलाष तिवारी हुए निलंबित:भ्रष्टाचार जांच में बवाल के बाद कार्रवाई,5 साल पहले भी हुए थे सस्पेंड

फतेहपुर जिले के असोथर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई असोथर ब्लॉक के सरकंडी गांव में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान हुए बवाल के बाद की गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे। प्रयागराज के आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार देर शाम यह कदम उठाया। यह बवाल बुधवार शाम को उस समय हुआ जब अधिकारी सरकंडी गांव में विकास कार्यों में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे थे। जांच टीम के सामने ही दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हुए। निलंबन के बाद जहानाबाद थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर को असोथर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ मनीष कुमार सिंह को जहानाबाद थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निलंबित थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी का विवादों से पुराना नाता रहा है। बताया जा रहा है कि पांच साल पहले कौशांबी जिले की अझुहा पुलिस चौकी में तैनाती के दौरान भी उन्हें निलंबित किया गया था। उस समय प्रयागराज एसटीएफ ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें अभिलाष तिवारी सहित करीब 30 पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई थी। फतेहपुर जिले में अभिलाष तिवारी को मलवां थाना प्रभारी के बाद असोथर थाने का प्रभार मिला था। थाना प्रभारी के रूप में उन पर कई बार आरोप लगे हैं। सरकंडी गांव में हुए हालिया बवाल को लेकर भी पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठे हैं, क्योंकि यह घटना अधिकारियों की जांच के दौरान हुई।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *