धर्मांतरण के विरोध में धमतरी बंद:विवादित टिप्पणी पर बवाल, सर्व हिंदू समाज ने किया थाने का घेराव, SDM को ज्ञापन सौंपा

धर्मांतरण के विरोध में धमतरी बंद:विवादित टिप्पणी पर बवाल, सर्व हिंदू समाज ने किया थाने का घेराव, SDM को ज्ञापन सौंपा

धमतरी जिले में बुधवार को धर्मांतरण के विरोध में बंद का व्यापक असर देखा गया। सुबह से शाम तक दुकानें बंद रही। इस दौरान एक कथित विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल हो गया, जिसके बाद सर्व हिंदू समाज ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया। यह बंद उत्तर बस्तर के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में 15 से 18 दिसंबर 2025 के बीच हुई कथित घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने बुलाया था। इस बंद को सर्व हिंदू समाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी पूरा समर्थन मिला। धमतरी में व्यापारियों ने स्वत: बंद की दुकानें धमतरी नगर में सुबह से ही अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारियों और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से बंद में सहभागिता कर एकजुटता का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने बंद को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। बंद के दौरान सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घड़ी चौक पर एकत्रित हुए। यहां धर्मांतरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, जिसमें ‘पूर्णता धर्मांतरण बंद होना चाहिए’ जैसे नारे लगाए गए। विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के दौरान एक विवादित टिप्पणी को लेकर तहसील कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी हुई। हिंदू समाज ने इस टिप्पणी पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव भी किया। दोपहर लगभग 3:30 बजे सर्व समाज के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कांकेर घटना को लेकर सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन जिला सह मंत्री दीपक कुमार सोनी ने बताया कि तहसील कार्यालय परिसर में एक महिला द्वारा हिंदू समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी किए जाने की जानकारी मिली थी। इसके विरोध में सर्व हिंदू समाज के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और बाद में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने गए। सर्व हिंदू समाज के संरक्षक दीपक लखोटिया ने कहा कि यह विरोध लगातार हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मांतरण को लेकर प्रशासनिक संरक्षण दिया जा रहा है और बाहर से आने वाले धन का उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पैसों का लालच देकर भोले-भाले लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग सर्व हिंदू समाज ने शासन से मांग की है कि धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही बाहर से आने वाली राशि को रोकने और धर्मांतरण से जुड़ी सुविधाओं को बंद करने की मांग भी की गई है। बताया गया कि सर्व हिंदू समाज ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *