कौशांबी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को कौशांबी जनपद के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग पवित्र स्नान के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं।जनपद के प्रमुख घाटों जैसे कड़ा के कुबरी घाट, संदीपनघाट, पल्हाना घाट, बदनपुरघाट, सिहोरी घाट और करेंटी घाट सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और गोताखोरों को तैनात किया गया है।घाटों पर भारी भीड़ के कारण मेले जैसा माहौल बन गया है। कई घाटों पर भंडारे जैसे धार्मिक आयोजनों का भी प्रबंध किया गया है, जहाँ श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालु आसपास के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और घाटों पर मौजूद पुरोहितों को दान भी दे रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दीपदान का विशेष महत्व होता है।


