भिंड| शहर के अर्द्धनारीश्वर मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा समापन के चलते मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे से पहले मंदिर परिसर में हवन का आयोजन हुआ। जिसमें मंदिर के पुजारियों सहित श्रद्धालुओं ने भगवान को आहुतियां दी। उसके बाद भंडारा शुरू हुआ। जिसमें सबसे पहले साधु-संतों और कन्याओं को प्रसादी परोसी गई। उसके बाद आम लोगों ने भंडारे में पंगत में बैठकर प्रसादी पाई। इस दौरान कथा आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा हर वर्ष कथा के दौरान आयोजित किया जाता है, ताकि समाज में सेवा और समरसता का संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि भक्ति के साथ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।


