अंजड के खटूश्याम मंदिर में जया एकादशी पर उमड़ा जनसैलाब:भक्तों ने अर्जी लगाई, तुलादान किया; भजन-कीर्तन से श्यामबाबा को रिझाया

अंजड के खटूश्याम मंदिर में जया एकादशी पर उमड़ा जनसैलाब:भक्तों ने अर्जी लगाई, तुलादान किया; भजन-कीर्तन से श्यामबाबा को रिझाया

बड़वानी जिले के अंजड नगर में जया एकादशी के अवसर पर श्री खाटूश्याम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। बाबा श्याम के दर्शन के लिए सुबह 4 बजे से ही भक्तों का तांता लग गया था, जो देर रात तक जारी रहा। दिनभर में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर अर्जी लगाई और तुलादान कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। स्वर्ण मुकुट और आकर्षक फूलों से श्रृंगार पर्व की शुरुआत अलसुबह पंडित बसंत शर्मा द्वारा बाबा श्याम, पशुपतिनाथ महादेव और सालासर बालाजी के विशेष पूजन के साथ हुई। सेवादारों ने बाबा श्याम को स्वर्ण मुकुट, कुंडल और छत्र पहनाकर ताजे फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया। मंदिर में विराजे सभी देवी-देवताओं का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसे देख भक्त भाव-विभोर हो गए। भजन-कीर्तन और महाआरती हुई दिनभर मंदिर परिसर ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों से गूंजता रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं टोलियों में बैठकर भजन-कीर्तन करती रहीं, वहीं दूर-दराज से आए भक्त हाथों में निशान (धार्मिक ध्वज) लेकर दरबार पहुंचे। शाम 6:30 बजे संगीतमय महाआरती हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद बाबा की जोत प्रज्वलित की गई, जहां भक्तों ने आहुतियां दीं। प्रसाद वितरण और सुलभ दर्शन की व्यवस्था उत्सव के दौरान ‘श्याम एकादशी प्रसादी ग्रुप’ की ओर से फल और मिठाइयों का वितरण किया गया। महाआरती के बाद फलाहारी मिक्सचर की प्रसादी बांटी गई। भीड़ को संभालने के लिए मंदिर के युवा सेवादारों और महिला कार्यकर्ताओं ने कमान संभाली, जिससे हजारों की संख्या में होने के बावजूद भक्तों को सुलभ दर्शन हो सके। इस पर्व के कारण नगर के बाजारों और फूल-प्रसाद की दुकानों पर भी खासी रौनक देखी गई। देखें तस्वीरें…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *