चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के मामले के दो दिन बाद पाली एसपी आदर्श सिंधु ने देसूरी थानाप्रभारी गोपाल सिंह को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की। एक सप्ताह के भीतर पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई विभागीय कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। देसूरी थानाप्रभारी को लाइन हाजिर करने के पीछे विभागीय कारण बताया जा रहा है। बता दे कि पाली के सदर थाना पुलिस ने 18 दिसम्बर को जोधपुर के धीरेंद्र को एक क्विंटल 18 किलो 850 ग्राम अवैध डोडा पोस्त परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त और कार जब्त की थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि सोमेसर-बूसी के बीच उसे कुछ पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और डील की ओर जोधपुर में दो लाख रुपए देने के बाद उसे छोड़ा। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सारी कहानी सामने आ गई। यह भी पढ़े – दो थानों की पुलिस ने दो लाख लेकर तस्कर छोड़ा:तीसरे थाने की
पुलिस ने फिर पकड़ा, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जोधपुर में लिए रुपए देसूरी-सादड़ी थाने के चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
तस्कर के आरोप के बाद पाली एसपी आदर्श सिधु ने देसूरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल, कॉन्स्टेबल बंशीलाल, सादड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकेश, कॉन्स्टेबल नन्छूराम को मामले की जांच होने तक निलंबित किया और मामले की जांच ASP बाली चैनसिंह महेचा को सौंपी।एसपी आदर्श सिधु ने गंभीर शिकायत मिलने के बाद निलंबित किया है। चारों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।


