आगरा पुलिस कमिश्नर ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक बार फिर से कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं, जबकि 9 के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। ये हुए निलंबित इनके खिलाफ शुरू हुई जांच इस नंबर पर करें शिकायत पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का कहना है कि अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता है या किसी अन्य भ्रष्टाचार में लिप्त है तो कोई भी व्यक्ति साक्ष्य के साथ हेल्पलाइन नंबर – 7839860813 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत केवल आगरा पुलिस कमिश्नरेट से संबंधित होनी चाहिए। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


