हरदोई कलेक्ट्रेट में किसान यूनियन का प्रदर्शन:डीएम को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार और अवैध कब्जे के आरोप

हरदोई कलेक्ट्रेट में किसान यूनियन का प्रदर्शन:डीएम को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार और अवैध कब्जे के आरोप

हरदोई कलेक्ट्रेट में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (इंडिया) के बैनर तले किसानों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार, अवैध कब्जे और प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए। यह प्रदर्शन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनेन्द्र पहलवान के निर्देशन में और महिला जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित के नेतृत्व में हुआ। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि तहसील सण्डीला के ग्राम कल्याणमल में सामान्य और हरिजन आबादी की भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल ईश्वर दीन ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अवैध कब्जा किया है। यूनियन ने इस भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने और दोषी लेखपाल सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके अतिरिक्त, ग्राम कल्याणमल, विकासखंड कोथावां में वर्ष 2020 से अब तक पंचायत प्रधान और सचिव पर व्यापक वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया। संगठन ने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में गांव की गौशाला की खराब स्थिति का मुद्दा भी उठाया गया, जहां गायों के लिए उचित आवास, चारा और पानी की व्यवस्था न होने के कारण ठंड में पशुओं की मौत का खतरा बताया गया। अहिरोरी विकासखंड के ग्राम बोनीखेड़ा में महात्मा राम विलास के पैतृक आवास के ध्वस्तीकरण का मामला भी उठाया गया। यूनियन ने उनके लिए आवास और पट्टा उपलब्ध कराने की मांग की। ब्लॉक कोथावां में कराई गई सभी बोरिंग की ऑनलाइन और रिबोर जांच की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी। भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर उनकी सभी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया, तो संयुक्त मोर्चा और राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *