नर्मदापुरम में इलेक्ट्रिक बाइक की खराब सर्विस को लेकर शनिवार को प्रदर्शन हुआ। माखननगर रोड स्थित कंपनी के सर्विस सेंटर के बाहर डोल बजाकर प्रदर्शन किया। लोगों ने खराब गाड़ी को लोडिंग गाड़ी में रखकर लाएं और तख्तियां हाथों में लेकर कंपनी के खिलाफ नारे लगाएं। करीब 20 मिनट तक यह प्रदर्शन हुआ। खराब सर्विस, सर्विस सेंटर, सेल्स ऑफिस के कर्मचारियों के प्रति अव्यवहारिक रवैया के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की जानकारी आ जाने से कर्मचारी सर्विस सेंटर की शटल में ताला लगाकर गायब हो गए। ग्राहक इंद्रजीत राजपूत ने बताया डेढ़ साल पहले यह मैंने इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी। यह सोचकर खरीदा कि पेट्रोल का खर्च बचेगा। पर यह गाड़ी आधे समय बंद हो जाती। जिससे मुझे उसे धक्का देना पड़ता है। शाहगंज, बुदनी गया तब भी गाड़ी बंद हो गई। जिससे गाड़ी को खिंचवाकर लाना पड़ा। सर्विस सेंटर पर जब समस्या बताई तो उनका रिस्पांस थी नहीं मिला। गाड़ी हर कभी बंद हो जाती है। जिससे हम परेशान है। जनता को।जागरूक करने के लिए यह प्रदर्शन किया कि कोई भी गलती से इलेक्ट्रिक बाइक नहीं खरीदे। आधे घंटे तक यह प्रदर्शन हुआ।


