कोटपूतली में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा ऐतिहासिक आजाद चौक में स्थापित करने की मांग तेज हो गई है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी और जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। यह मांग पिछले तीन वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा लगातार उठाई जा रही है। इससे पहले, तहसील ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में अध्यक्ष नवरत्न शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद को भी ज्ञापन दिया था। अध्यक्ष नवरत्न शर्मा के नेतृत्व में महामंत्री वी के नवल, किशोरी लाल नेताजी, रमेश थानेदार, रमाकांत शर्मा सांगटेड़ा, कालीप्रसाद शर्मा, कैलाश कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, मनोज भारद्वाज, सज्जन शर्मा, कौशल किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, कपिल शर्मा, आशु शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विक्रम शर्मा खुर्दी सहित अन्य सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि यदि स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद अनुमति दे तो ब्राह्मण समाज अपने खर्चे पर प्रतिमा सहित चबूतरा बनवा सकता है। इस पर सभापति पुष्पा सैनी ने जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने ग्राउंड रिपोर्ट लेकर सार्थक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।


