बंगरिया में फोर लेन हाईवे पर अंडरपास की मांग:ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर किया प्रदर्शन, कहा- लंबी दूरी करनी पड़ती है तय

बंगरिया में फोर लेन हाईवे पर अंडरपास की मांग:ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर किया प्रदर्शन, कहा- लंबी दूरी करनी पड़ती है तय

ललितपुर के बिरधा विकास खंड अंतर्गत ग्राम बंगरिया में ग्रामीणों ने शुक्रवार को फोर लेन हाईवे पर अंडरपास या कट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपनी मांग के समर्थन में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि एनएचएआई द्वारा बंगरिया गांव के पास फोर लेन का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन हाईवे पर गांव के लिए न तो कोई रास्ता दिया जा रहा है और न ही कोई कट बनाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों को बैंक और बच्चों को स्कूल जाने के लिए घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ता है। अंडरपास या कट न होने से उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित होगी और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने इस संबंध में एनएचएआई के संबंधित ठेकेदारों से बात की थी, जिन्होंने आश्वासन तो दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय भूपेन्द्र सिंह, केहर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रवि राजा, लालचंद्र, धर्मदास, सतेन्द्र, जगदीश प्रसाद, जगरोपन, कल्यान, सुग्रीव, शिवचरन, भागीरथ, नीलेश, सुमित, कमलेश, लम्पू, धर्मेंद्र, राहुल प्रताप सिंह, हरीसिंह, संतोष, भजनलाल, पुनू, शैलेन्द्र सिंह, पवन, विक्रम सिंह, रामस्वरूप, हुकुम सिंह, बाबू, राजेश, भरत, जसरथ, दया सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *