डीग में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उत्सव कौशल ने शुक्रवार को जिला कारागृह, जिला कोषालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, पुलिस थाना जनूथर और खोह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला कारागृह में बंदियों से भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली, जो संतोषजनक पाई गई। हालांकि, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण न किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। कलेक्टर ने सीएमएचओ से समन्वय कर मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
उन्होंने कारापाल को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जनरेटर की व्यवस्था करने और नगर परिषद के माध्यम से सफाई कर्मचारी नियुक्त कर सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुलाकात कक्ष की गंदगी और बैरक के बाहर खराब पड़े शौचालयों को तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए गए। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में मिली खामियां
जिला कोषालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में गंभीर खामियां पाईं। स्ट्रांग रूम के बाहर सशस्त्र गार्ड न होने और सीसीटीवी कैमरों के बंद होने को उन्होंने गंभीर अनियमितता बताया।
कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कैमरे तुरंत चालू करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, अग्निशमन यंत्रों की वैधता समाप्त होने पर उन्हें तत्काल रिफिल करवाने और रोकड़पाल का फिडिलिटी बॉन्ड प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए। पुराने मामलों के निस्तारण करने के निर्देश
उपखंड अधिकारी कार्यालय डीग के निरीक्षण में 5 साल से ज्यादा पुराने 301 और 10 वर्ष से अधिक पुराने 136 राजस्व प्रकरण लंबित पाए गए।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि पुराने मुकदमों में नजदीकी तारीख देकर उनका प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने भू-रूपांतरण और बकाया राजस्व वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।


