अंबाला छावनी में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 16 वर्षीय किशोरी मुस्कान की आज मौत हो गई। हादसे के बाद से मुस्कान अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी, लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजन अंबाला छावनी के सदर थाने पहुंचे और आरोपी महिला चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि हादसे के दो दिन बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, जबकि हादसा गंभीर था और मुस्कान की हालत शुरुआत से ही नाजुक बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार, अंबाला छावनी के बाजीगर मोहल्ला निवासी मुस्कान अपनी दो सहेलियों के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रही थी। जैसे ही तीनों बिग बाजार के सामने पहुंचे, पीछे से आई एक एक्टिवा सवार महिला ने तेज रफ्तार में तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवतियां घायल हुईं, लेकिन मुस्कान को सबसे ज्यादा चोटें आईं। उसे तत्काल नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। निजी अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही मुस्कान की हालात और बिगड़ती चली गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एक्टिवा सवार महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज का हवाला देकर मुस्कान को निजी अस्पताल शिफ्ट करवाने में सक्रिय रहे। इसी बात को लेकर परिजन महिला चालक और उसके परिजनों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने इलाज में लापरवाही बरती और हादसे के बाद से उचित कदम नहीं उठाए। मुस्कान के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन आरोपी पक्ष की ओर से इलाज में देरी और ठीक तरह से ध्यान न देने की वजह से मुस्कान की हालत बिगड़ती चली गई। वहीं मुस्कान के अंकल दीपक कुमार ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद घटना की FIR दर्ज हो जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने मामले में टालमटोल की। मामले पर पुलिस का कहना है कि हादसा दो दिन पहले हुआ था, लेकिन उस समय परिजनों ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई। एसएचओ राजवीर ने बताया कि पुलिस को अब जानकारी मिली है कि इलाज के दौरान मुस्कान ने दम तोड़ दिया है। जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर रही और अब जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है वह समय पर की जाएगी। फिलहाल किशोरी की मौत से क्षेत्र में गम का माहौल है, जबकि परिजन न्याय की मांग को लेकर डटे हुए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज़ी से की जाएगी।


